सिद्धि विनायक हास्पिटल का ऑपरेशन थिएटर सील
मुंगेली। सिद्धिविनायक हास्पिटल वैतलपुर चन्द्रखुरी का निरीक्षण डॉ. प्रभात चंद प्रभाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मुंगेली ने किया। उनके साथ कमलेश खैरवार, जिला नोडल अधिकारी, नर्सिंग होम एक्ट, डॉ रविशंकर प्रसाद देवांगन, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी जिला मुंगेली द्वारा किया गया। हास्पिटल निरीक्षण के दौरान कार्यरत स्टॉफ की जानकारी ली गई। जांच टीम के द्वारा हास्पिटल के ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान संस्था प्रबंधन द्वारा ऑपरेशन थियेटर का कल्चर रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया गया। हास्पिटल में ऑपरेशन किये गये मरीजों की केसशीट का अवलोकन किया गया। केसशीट पर एनेस्थिसिया नोट्स एवं एनेस्थिसिया लगाने वाले चिकित्सक की जानकारी नहीं दी गई। ऑपरेशन केसशीट चिकित्सक की जानकारी प्रस्तुत नहीं करने के कारण 17 अक्टूबर को सिद्धिविनायक के ऑपरेशन थियेटर को उपरोक्तानुसार चिकित्सकों की उपस्थिति में सीलबंद किया गया।
एक टिप्पणी भेजें